Babar Murder Case: Uttar Pradesh के Kushinagar में Bhartiya Janta Party के समर्थक Babar Ali की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. Babar BJP समर्थक था और BJP के लिए ही प्रचार करता था. 10 March को जब BJP जीती तो उसने गांव में मिठाई बांटी थी. इससे नाराज होकर उसकी पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की थी और लखनऊ में इलाज के दौरान Babar की मौत हो गई. मामले में CM Yogi ने सख्त निर्देश के आदेश दिए हैं और दुख भी जताया है.