यूपी के बदायूं में निर्भया जैसी हैवानियत हुई. एक 50 साल की महिला के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसके साथ दरिंदगी की गई. इतने से भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो महिला की हत्या कर दी गई. लेकिन दिलचस्प ये कि पुलिस सोई रही, 17 घंटे तक सुध भी नहीं ली, लाश को करीब 48 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बदायूं की घटना पर सीएम योगी ने चिंता जाहिर की है और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही STF को जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है. आरोपियों पर NSA लगाया जाएगा. इस बीच समाजवादी पार्टी की टीम कल बदायूं जाएगी. देखें
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has ordered strict action against the culprits involved in the gruesome rape and brutal murder of a 50 years old woman in Badaun.