यूपी का ही एक हाईप्रोफाइल शहर है, बरेली. यहां के गांव-गांव बुखार में तप रहे हैं लेकिन सबकुछ भगवान भरोसे है. अस्पातल और इलाज तो कागजों पर शायद होंगे लेकिन प्रशासन तो सिरे से कोरोना से मौतों के आरोपों को नकार रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब गांव में किसी की मृत्यु की खबर नहीं आती है, मौत की ऐसी दहशत है कि अब गांव में ही अंतिम संस्कार करना पड़ा रहा है. गांव में कई ऐसे मरीज है जो बहुत बीमार है, एक ऐसे ही मरीज से हमने बातचीत की. देखें ये रिपोर्ट.
The authorities of Bareilly provide a very low estimate of the number of bodies being brought to one of five crematoria and on the other, cremation ground managers cite a very high number. According to district officials, its bodies belonging to other disease.