मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि बीजेपी सांसद के बेटे ने अपने साले से अपने ऊपर गोली चलवाई. पुलिस के मुताबिक, एक लाइसेंसी रिवाल्वर था, जिसे बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी साफ नहीं है कि क्यों खुद पर गोली चलवाई गई है. बताया जा रहा है कि 30 साल के आयुष को बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गंभीर हालत में आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आयुष की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस वीडियो में देखें क्या बोले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर.
The son of a BJP MP Kaushal Kishore, Ayush, was shot at in Lucknow on Tuesday. However, police now suspect Ayush may have orchestrated the attack on himself with the help of a relative. Police have found that a licensed revolved was used in the shooting. Police now suspect that the BJP MP’s son may have carried out the attack on himself with the help of his brother-in-law.