कल यूपी में योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण हुआ. सीएम योगी साथ कुल 52 मंत्रियों ने पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ ने कल यूपी में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. और आज ही उनका पहला फैसला भी आ गया है. आज प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम योगी ने ऐलान किया है कि मुफ्त राशन योजना को 3 महीने और बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए बहुत लाभदायक है ये मुफ्त राशन योजना, इसीलिए इसे कुछ महीने और बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को योगी ने पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ ली. देखें वीडियो.
Yogi cabinet took the oath of office and secrecy yesterday in UP. In a press conference today, CM Yogi has announced that the free ration scheme will be extended for 3 more months. He said that this free ration scheme is very beneficial for the poor, so this decision has been taken. Watch this video.