उत्तर प्रदेश में सीएम योगी लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड में शामिल 518 महिला सिपाहियों को यूपी में अलग अलग जगह पर तैनात किया जाएगा. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद ये महिला सिपाही अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिये तैनात हैं. बता दें कि लखनऊ में हाल ही में पुलिस भर्तियां निकाली थी जिसके बाद पूरी ट्रेनिंग कराइ गयी और अब ये महिला सिपाही अपनी जिम्मेदारी संभालने को पूरी तरीके से तैयार हैं. देखें वीडियो.
In Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath took the salute of the passing out parade held at Police Lines today. 518 women soldiers involved in the passing out parade will be posted at different places in UP. Watch Video to know more.