उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट कराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में कोरोना से लड़ाई की तैयारी का जायजा लिया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है और 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए प्रदेश सरकार वैक्सीन मुहैया करवा रही है. देखें और क्या बोले सीएम योगी.
Days after official data showed Uttar Pradesh witnessing highest decrease in Covid cases, chief minister Yogi Adityanath said that his government’s focus is right and they have increased vaccination and testing. Watch video.