यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज़मगढ़ से बिजौर गांव पहुंचे, ये गांव कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है और गांव कंटेनमेंट ज़ोन बना हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने कंटेनमेंट ज़ोन में जाकर एक कोरोना पीड़ित शख्स से बात की. कोरोना की दूसरी लहर में हालात विकट रहे हैं, लिहाज़ा यूपी के सीएम ने स्थितियों और परिस्थियों को समझने की कोशिश की. योगी आदित्यनाथ ने गांव के एक सेंटर पर प्रधान समेत गांव समिति की महिलाओं बताया कि कैसे कोरोना से गांवों में आगे की लड़ाई लड़नी है. देखें
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath met patients living in home isolation in Moradabad's village. He inquired about their health and took stock of the health facilities in the village.