उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आज रविवार को प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 'किसान न्यान रैली' को संबोधित किया. प्रियंका ने इस दौरान भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस आरोपी को निमंत्रण दे रही है. पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए. भाजपा सरकार में किसानों को आतंकी तक कहा गया. किसानों की बिजली के दाम 3 बार बढ़ाए गए. प्रधानमंत्री मोदी किसानों के आंसू तक पोछने नहीं गए. पीएम ने किसानों को आंदोलनजीवी कहा. देखें वीडियो.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi addresses a Kisan Nyay Rally in Uttar Pradesh's Varanasi. During his address, Priyanka said- Lakhimpur kin family needs justice not only compensation. CM is shielding the minister from the public forums. PM came to Lucknow on Uttam Pradesh & Azaadi Ka Amrit Mahotsav but couldn't go to Lakhimpur to share the grief. Watch the video to know more.