यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर परिजन पूजा-पाठ के नाम पर मरीज की जान को खतरे में डालते नजर आए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोविड वार्ड में दो महिलाएं अपने मरीज को पकड़कर कुछ पूजा पाठ करती हैं और धार्मिक जयकारे लगाकर उसे ठीक करने का दावा करती हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों महिलाएं मरीज के बेड को घर लेती हैं और पूजा-पाठ शुरू कर देती हैं. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का नाम लेकर जयकारे लगाती हैं. पूरे वार्ड में दोनों महिलाओं की आवाज जोर जोर से गूंजने लगती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The devastating second wave of the pandemic has begun to make inroads into rural India. With hospitals few and far apart and a negligible testing capacity, the healthcare system of rural Uttar Pradesh is not able to cope and the people have now begun to turn to religious rituals for protection. Watch the video for more information.