दिल्ली के मंगोलपुरी में खुलेआम चल रही चाकूबाजी ने हिलाकर रख दिया. दो गुटों के बीच चली चाकूबाजी में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. आरोप है कि हमले की वजह मुस्लिम शख्स का गणेश विसर्जन में शामिल होना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से उसके धर्म के लोगों ने ही उसे निशाना बनाया.
One person died in a knife attack between two groups in Mangolpuri, Delhi. 4 people were badly injured in this attack. Allegedly, a Muslim man was involved in Ganesh visarjan, due to which people of his religion attacked him. Know the whole matter.