शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का सनानत हिंदू धर्म अपनाना सबसे चर्चित खबर बन गया है. वसीम रिजवी धर्म परिवर्तन करके अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बन गए हैं. क्या मंदिर में शुद्धिकरण का जल छिड़ककर एक व्यक्ति का धर्म परिवर्तन हो जाता है? वसीम रिजवी जिन्हें विधि विधान से गाजियाबाद के डासना में पूजा पाठ कराके शुद्धिकरण के तहत मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म धारण कराया गया. रिजवी के धर्म परिवर्तन को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. क्या मंदिर में पूजा भर करके बदल जाता है धर्म? एक व्यक्ति के धर्म परिवर्तन करने से क्या उनके बीवी बच्चों का भी धर्म बदल जाता है? देखें इस वीडियो में.
The adoption of Sanatan Dharma by former Shia Waqf Board chairman Wasim Rizvi has become the most talked news. Wasim Rizvi has now become Jitendra Narayan Singh Tyagi by converting. Does worshipping in a temple changes religion? These questions are popping out after Wasim Rizvi became a Hindu. Watch this video.