प्रदेश में विकास का एहसास कराता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जिसके दम पर बीजेपी अब सियासी मैदान पर उतरने वाली है. जिसका आज एक छोटा सा ट्रेलर देखने को मिला. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ट्रायल के लिए भारतीय वायुसेना के 3 लड़ाकू विमान पहुंचे और टच एंड गो का सफल ट्रायल किया. 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने आ रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिये भारतीय की सैन्य ताकत दिखाएंगे जिसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है.
Purvanchal Expressway is a new example of development in Uttar Pradesh and BJP is proudly flaunting it. 3 fighter aircraft of the Indian Air Force arrived for trials on the airstrip built on the Purvanchal Expressway and did a successful trial of Touch and Go. PM Narendra Modi will inaugurate this expressway on 16 November. Know what are the features and specifications of this expressway.