लखनऊ पुलिस ने सआदतगंज के रहने वाले मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है. बीती 12 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर बिना अनुमति के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लखनऊ के लुलु मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाला पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है. लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले गिरफ्तार चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. चारों ने मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी. पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई हैं. इस वीडियो में देखें आजतक संवाददाता की ये ख़ास रिपोर्ट