वाराणसी के अस्सी घाट के एक चबूतरे पर गरीब बच्चों का भविष्य संवारने की कवायद चल रही है. दरअसल, जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा यहां पर घाट पाठशाला चलाई जा रही है. जहां हर रोज 25 से 30 ऐसे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, जिनके परिजन उनकी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते. समिति द्वारा बच्चों को पढ़ने की सभी सामग्री भी दी गई है. बच्चों को पढ़ा रहे समिति के सदस्य ने बताया कि उनके द्वारा हर रोज इन मासूमों को शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही उनके द्वारा गरीबों को मुफ्त में भोजन भी दिया जाता है. उनका उद्देश्य ऐसे परिवारों के बच्चों को शिक्षित करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
An organisation is providing free education to poor children on a platform at Assi Ghat of Varanasi. Ghat Pathshala is being run here by Jai Maa Ganga Seva Samiti. Where every day 25 to 30 children come to study.