उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने से जो विवाद हुआ वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है. पुलिस ने इस मामले में ट्विटर समेत कई अन्य लोगों पर FIR दर्ज की है, तो वहीं अब मामले में ट्विटर पर शिकंजा कसता जा रहा है. ट्विटर इंडिया के एमडी को पूछताछ के लिए थाने में पुलिस ने तलब किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो.
New developments takes place in the Ghaziabad viral video case, police have sent notice to Twitter India Managing Director and asked him to present himself at the police station to record the statement. Watch video to know more.