गोरखपुर की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है गोरखनाथ मंदिर. मगर इसी मंदिर परिसर में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में एक शख्स धारदार हथियार के साथ पहुंचा और उसने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के इस हमलावर की तस्वीरें जिसने भी देखी वो सन्न रह गया.अब इस हमले की पड़ताल शुरु हो गई और उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकी कनेक्शन दिखने लगा है. यूपी की पुलिस कहती है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये आतंकी साजिश हो. इस मामले पर आजतक ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने खास बात की. उन्होंने कहा कि एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. देखें ये वीडियो.
In Uttar Pradesh's Gorakhpur, a man attacked two security personnel deployed at the Gorakhnath temple on Sunday night, April 3. The incident at Gorakhnath temple was part of a "serious conspiracy", the Uttar Pradesh government's Home department said in a statement on Monday. Police says that it cannot be denied that this is a terrorist conspiracy. UP's Additional Chief Secretary Awanish Awasthi also spoke to Aajtak. He said that ATS is investigating the whole matter. Watch this video for detailed information.