कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रहे हैं लेकिन एक समय था जब आंकड़े चिंताजनक हो गए थे. लगभग हर शहर में बेड, ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर के लिए मारामारी हो रही थी. यही हाल था उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर का जहां एक बेड के लिए 100 लोगों की लाइन होती थी. गोरखपुर के डीएम ने साझा किये मजबूरी भरे वो हालात.
Corona cases have been steadily declining for the last few days but there was a time when the figures had everyone worry. In almost every city, there was a fight for beds, oxygen, ICU, ventilator. The same situation was in Gorakhpur where there was a line of 100 people for a single bed. Gorakhpur DM recalled those times..