UP में एक बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एक शख्स 36 साल से फर्जी नाम पर नौकरी कर रहा था जो 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएगा. Gorakhpur के जिलाधिकारी ने फर्जी नाम से नौकरी करने वाले व्यक्ति रवि प्रकाश चतुर्वेदी के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच के बाद 6 दिसंबर को ही report भेज दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. रवि प्रकाश चतुर्वेदी जिस दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा है वह उसके गांव का ही पड़ोसी है और उसका नाम रवि प्रकाश मिश्रा है. इस बात की शिकायत रवि प्रकाश मिश्र ने की थी. उनकी शिकायत के मुताबिक, उनके नाम पर रवि प्रकाश चतुर्वेदी नौकरी कर रहे हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मजिस्ट्रियल टीम गठित कर जांच का आदेश दिया. देखें पूरी रिपोर्ट.