-गोरखपुर में अब्बासी मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमले को लेकर चर्चा में है, कोई उसे आतंकवादी समझ रहा है तो पुलिस आतंकी होने की संभावना की जांच में जुटी हुई है.. इसी बीच हमने अब्बासी के पिता अहमद मुर्तजा से बात की, उसके पिता कभी जिला जज हुआ करते थे उन्होंने ने हमें बताया कि अब्बासी मानसिक रूप से विक्षिप्त बचपन से था,पिता की माने तो पुलिस 3 दिन पहले 36 लाख के बकाए के रूप में कोर्ट नोटिस का हवाला देते हुए अहमद मुर्तुजा को खोज रही थी लेकिन क्यों ये किसी को नहीं पता..आप खुद सुनिए पिता ने क्या-क्या कहा...