आज देश भर में महानवमी मनाई जा रही है. दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं और नवरात्री के नौंवे दिन भक्त कन्या पूजन करते हैं. महानवमी पर सीएम योगी ने कन्या पूजन की. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में योगी ने नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के बाद कन्या पूजन की. सीएम योगी ने सभी कन्याओं के पैर धुल कर, उन्हें भोजन कराकर, दान दक्षिणा देकर उन्हें प्रणाम किया. यूपी के सीएम ने ट्वीट कर कन्या पूजन करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को महानवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दीं. देखें ये वीडियो.
Today Mahanavami is being celebrated across the country. Durga Puja pandals are decorated and devotees are worshipping the ninth form of Goddess Durga, Maa Siddhidatri. On Mahanavami, CM Yogi performed Kanya Pujan in Gorakhnath temple, Gorakhpur. UP CM tweeted his photo of performing Kanya Pujan. Watch this video.