ज्ञानवापी केस में वाराणसी जिला कोर्ट ने शुक्रवार को शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया. इस फैसले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा कि न्यायाधीश ने कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया है. हम आदेश की प्रति का इंतजार कर रहे हैं. उच्च न्यायालय जाने का विकल्प हमारे पास उपलब्ध है और हम अपनी बात उच्च न्यायालय के समक्ष भी रखेंगे. देखें.
In the Gyanvapi case, Varanasi District Court on Friday rejected the demand for carbon dating of Shivling. On this decision, Hindu side's advocate Madan Mohan Yadav said that the judge has rejected the demand for carbon dating. We are waiting for the copy of the order. The option of going to the High Court is available with us and we will also put our point before the High Court. Watch.