ज्ञानवापी केस में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुना सकता है. वहीं इसे लेकर हिन्दू पक्ष में ही दो फाड़ हो गया है. जिन पांच महिला वादियों की अर्जी से ज्ञानवापी का केस खड़ा हुआ है, उनमें से एक वादी राखी सिंह शिवलिंग की जांच के खिलाफ हैं. राखी सिंह के मुताबिक इससे शिवलिंग को नुकसान होगा. राखी सिंह की इस अर्जी का बाकी चार महिलाओं ने भारी विरोध किया है. देखें ये वीडियो.
In the Gyanvapi case, Varanasi court can pronounce the verdict on the carbon dating of Shivling on Friday. At the same time, there has been a split in the Hindu side regarding this. Out of the five women litigants whose application has led to the case of Gyanvapi, one of the plaintiffs, Rakhi Singh, is against the investigation of Shivling. According to her, this will harm the Shivling. The remaining four women have strongly opposed Rakhi Singh. Watch this video for more.