ज्ञानवापी मस्जिद में ये शिवलिंग है या फव्वारा. सारे देश में अब यही चर्चा है. हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग मान चुका है. वहीं मुस्लिम इसे फव्वारा बता रहे हैं. ज्ञानवापी में शिवलिंग होने के पक्ष में 4 बड़ी दलील दी जा रही हैं. पूछा जा रहा है कि अगर ये शिवलिंग नहीं है तो फिर नंदी का मुंह मस्जिद की तरफ क्यों है? ये फव्वारा है तो फिर चल क्यों नहीं रहा? फव्वारे का आकार शिवलिंग की तरह कैसे हो सकता है? और अगर ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं था तो फिर मुस्लिम पक्ष वर्षों से सर्वे का विरोध क्यों कर रहा था? काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मस्जिद की तरफ नंदी का मुंह है, इसीलिए हिंदू पक्ष शिवलिंग को फव्वारा बताने वालों से सवाल कर रहा है.