ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग होने का दावा हिंदू पक्ष ने किया लेकिन अब इस दावे के साथ एक और थ्योरी जुड़ गई है. थ्योरी ये कि वजूखाने में नजर आ रही पत्थरनुमा आकृति के ऊपरी हिस्से पर एक हीरा रखा हुआ था. वही हीरा जो श्रापित था और वही हीरा शिवलिंग के रहस्य की परतों को खोल सकता हैं. राम प्रसाद सिंह के दावे पर इतिहासकार क्या कहते हैं, यानी इतिहास के पन्नों में ऐसे किसी श्रपित हीरे का कोई जिक्र मिलता है या नहीं, मुस्लिम पक्ष जिसे फव्वारे बता रहा है क्या उसके ऊपरी हिस्से की संरचना ऐसी है कि हीरा रखा जा सकता है. ये एक्सपर्टस से समझें.
The Hindu side claimed to have found a Shivling in the Wazukhana of the Gyanvapi Masjid. But now another theory has been added to this claim, the theory about a cursed diamond. How true can be this claim and what does history say? Know from the experts.