ज्ञानवापी से अब तक कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे हिंदु पक्ष को लगता है कि ये कभी ना कभी मंदिर था. अब सर्वे टीम तहकीकात कर रही है तो उम्मीद है कि सच जरूर सामने आएगा. सर्वे करने गई टीम ने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तहखाने में मौजूद सभी 4 कमरों का सर्वे किया. वहां वीडियोग्राफी कराई गई, तस्वीरें ली गईं. सभी पक्ष ने आज के सर्वे और तौर तरीकों की तारीफ की है. वहीं आज ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन भी सर्वे जारी है।कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही है. अब वहां गुंबदों का सर्वे चल रहा है.