हाथरस कांड अपनी घटना के चार हफ्ते बाद भी अपना जवाब, अपना इंसाफ मांग रहा है. अब जांच सीबीआई के हाथों में है. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़िता के परिवार को बुलाया और उनके सामने ही पुलिस को उनके एक्शन पर फटकार लगाई. आखिर 14 सितंबर को पुलिस ने कैसे लापरवाही दिखाई? इस सच को हमारे अंडरकवर रिपोर्टरों ने बेनकाब किया है. हमारे इस स्टिंग ऑपरेशन में हाथरस कांड में सस्पेंड हुए पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा बता रहे हैं कि लहूलुहान पीड़िता के मामले में कैसी घोर लापरवाही बरती गई. देखें वीडियो.
As anger intensified over the alleged gangrape and late-night cremation of a 19-year-old Dalit victim in Uttar Pradesh's Hathras, cop linked with the investigation revealed how standard operating procedures were overlooked when the case unfolded.