यूपी के शहर हाथरस में एक लड़की से गैंग रेप, मौत और फिर आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने की घटना के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता स्थानीय लोगों की मदद से हाथरस में तालाब के चौराहे के पास दुकानें बन्द करवा रहे थे. बताया जाता है कि पुलिस ने जब रोका तो पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक में आग लगा दी. लेकिन पुलिस ने सख्ती से तुरंत हालात को काबू में कर लिया. देखें वीडियो.
Congress workers and members of the Valmiki community have blocked the roads and the main market of Hathras amid huge deployment of police force. During the protest, some protesters pelted stones and tried to set a motorcycle on fire, forcing the police to lathicharge. Watch the video.