सीबीआई की टीम ने करीब 3 घंटे तक हाथरस में क्राइम सीन पर जाकर पड़ताल की. इस मामले में जांच अधिकारी पुलिसवालों से पहले ही केस से जुड़ी फाइल और तमाम कागजात हासिल कर चुके हैं. पहले दिन सीबीआई ने पीड़िता के भाई को भी क्राइम सीन पर बुला लिया. जांच अधिकारियों के लिए ये जानना अहम है कि आखिर 14 सितंबर को क्या-क्या हुआ था. उस दिन वारदात की जानकारी मिलते ही पीड़िता के भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. पीड़िता की मां भी साथ में गई थी. ऐसे में सीबीआई ने पीड़िता की मां और भाई को क्राइम सीन पर बुलाकर पूरी जानकारी जुटाई.