धर्मांतरण रैकेट की तह तक जाने के लिए यूपी पुलिस की जांच जारी है. अब तक पूछताछ में जो कुछ सामने आया है उसके मुताबिक, हवाला और विदेशी चंदा कनेक्शन अहम रूप से सामने आया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक, उमर गौतम और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद यूपी सरकार और एटीएस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि धर्मांतरण प्रकरण में हवाला के जरिए पैसा आ रहा था. इसमें विदेशी खाते का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है, देखें
The Uttar Pradesh police is probing the illegal religious conversion racket of the state. Now, Hawala connection has surfaced in the case. The Enforcement Directorate (ED) has filed a money laundering case in connection with the religious conversion racket busted in Uttar Pradesh. Watch this video to know more.