वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की नई खंडपीठ ने इसकी सुनवाई की. ज्ञानवापी परिसर में जो कथित शिवलिंग मिला है उसके संरक्षण की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक संरक्षण जारी रहेगा. जिसपर हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है.