देश में कोविड 19 के वैक्सीन की भारी किल्लत को देखते हुए कई राज्यों ने दुनिया के दूसरे देशों से ग्लोबल टेंडर के द्वारा इसे मंगाने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार भी राज्यों को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रही है. यूपी सरकार ने ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है और ऐसा करने वाला वह पहला राज्य है. यूपी सरकार ने टीका के ग्लोबल टेंडर निकालने के बाद पांच कंपनियों से बातचीत शुरू की है. इस बातचीत में स्पूतनिक और zydus के अलावा दक्षिण कोरिया की एक फर्म ने भी हिस्सा लिया है. जिन कंपनियों ने चर्चा में हिस्सा लिया उसमें फाइजर की पार्टनर डॉ रेड्डी लैब, जाएडस कैडिला, साउथ कोरिया की एक फर्म, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With Covid-19 vaccines in short supply across the country, several State governments are reaching out directly to the companies through global tenders to fast-track the vaccination programme. Uttar Pradesh government, after floating global tender, has started talking to 5 companies for vaccines. Watch the video for more information.