जैसे काशी के बारे में कहा जाता है कि वो भगवान शिव के त्रिशूल पर है, वैसे ही राम की नगरी अयोध्या भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र पर टिकी हुई है? अयोध्या को आदीनगरी भी कहा जाता है और प्राचीन काल से ही इसका ख़ास महत्त्व रहा है. इस बारे में बात की इतिहासकार और पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल और कवि यतिंदर मिश्रा ने, अयोध्या में आयोजित खास कार्यक्रम पंचायत आजतक में. किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या की तुलना, वैटिकन सिटी, मक्का और जेरुसलम से भी की जाती है. क्या अयोध्या को वो स्थान नहीं मिल पाया जो हमारे मानस पटल पर होना चाहिए थे? देखें इतिहासकारों ने क्या कहा.