उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए. सभी श्रद्धालु फतेहपुर मंदिर से लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर और ट्राली तालाब में जा गिरी. वहीं रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. देखें ये वीडियो.
A horrific road accident took place in Kanpur, Uttar Pradesh late on Saturday night. 26 people died due to overturning of tractor-trolley. All the devotees were returning from Fatehpur temple. On the way, the tractor and trolley fell into the pond. On Sunday, CM Yogi Adityanath met the injured. Watch this video for more.