बेटे-बहू ने मां-बाप को घर से निकाला तो पुलिस कमिश्नर ने संभाला. कानपुर में पीड़ित माता-पिता अपने बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे तो उन्हें लेकर खुद पुलिस कमिश्नर उन्हें लेकर घर पहुंच गए. उन्होंने बेटे-बहू को समझाया भी, फटकारा भी. कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास जेके कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्होंने कमिश्नर को बताया कि बेटे अभिषेक और बहू ने उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं उनके कमरे में ताला भी डाल दिया है. बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद ही बेटे और बहू को सबक सिखाया. देखें वीडियो.
In Uttar Pradesh's Kanpur, a son and a daughter-in-law threw their old parents outside their home. When the elderly couple approached the Kanpur police, the Police Commissioner himself reached their place and scolded daughter-in-law and son.