कानपुर हिंसा में साजिश की एक-एक परत को पुलिस लगातार उधेड़ती जा रही है. प्रशासन अब सौ से ज्यादा उन घरों इमारतों की पहचान का प्लान कर रहा है जो पथराव के अड्डे बने हुए थे. इन घरों की जांच के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कभी भी गरज सकता है. वहीं बीते शुक्रवार को हुई हिंसा का एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाबालिग आरोपी पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी कानपुर दंगों में नाबालिगों से पत्थर फिंकवाने की घटना का संज्ञान लिया है. देखें वीडियो.
In newly accessed CCTV footage of Kanpur violence minor accused are seen pelting stones. Watch the new video of Kanpur violnec that broke out in Kanpur on May 29.