Heavy Rain In Kanpur: देशभर के अलग अलग हिस्सों में कहीं बारिश आफत बनकर बरसी तो कहीं राहत बनकर. कानपुर में फिर से भारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. सीसामऊ नाले में उफान से सड़क पर खड़ी कारें डूब गईं. ई रिक्शा और गाड़ियां उसी पानी में गायब होती नजर आईं. हालात ऐसे हो गए कि लोग कार की छत पर बैठकर जान बचाने को मजबूर दिखे. इस वीडियो में देखें कि भारी बारिश के बाद क्या हैं कानपूर के हाल.
Heavy rain again in Kanpur has exposed the municipal corporation. Cars parked on the road were drowned due to the heavy rain. Watch this video to know more.