Kashi Vishwanath Corridor: कहा जाता है कि करीब 100 साल बाद Aurangzeb ने इस मंदिर को ध्वस्त करा दिया था और फिर आगे लगभग 125 साल तक यहां कोई Vishwanath Mandir नहीं था. इसके बाद साल 1735 में Indore की महारानी देवी Ahilyabai ने Kashi Vishwanath मंदिर का पुनर्निर्माण कराया. करीब 5.25 Lakh square feet में बना Kashi Vishwanath Dham बनकर पूरी तरह तैयार है. इस भव्य corridor में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. अब Kashi Vishwanath आने वाले श्रद्धालुओं को गलियों और तंग संकरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा. इस पूरे कॉरिडोर को लगभग 50,000 वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है.