मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) हो रही है. ये महापंचायत जीआईसी ग्राउंड पर हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे 15 राज्यों से किसानों के जुटने का दावा है. दिल्ली के बॉर्डर पर जो लंबे समय से आंदोलन चल रहे हैं वहां से भी किसान इस महापंचायत में शामिल होने जा रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का दावा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी. वहीं, महापंचायत को देखते हुए मुजफ्फरनगर में सुरक्षा भी कड़ी है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि यहां जुटी भीड़ किसानों की 'ताकत' दिखाती है. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. राकेश टिकैत ने आजतक के संवाददाता कुमार कुणाल से खास बातचीत की और बताया कि ये कोई जातिगत आंदोलन नहीं चल रहा है. ये किसानों को लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. देखें आगे क्या बोले राकेश टिकैत.