यूपी सरकार टीकों के इंतजाम में तेजी से जुट गई है. सरकार ने 4 करोड़ डोज के लिए 7 मई को ग्लोबल टेंडर जारी किया और अब दुनिया की 5 टॉप वैक्सीन कंपनियों से दवाई की उपलब्धता पर बात की है. योगी सरकार ने कंपनियो से ये जानने की कोशिश की है कि वैक्सीन प्रोडक्शन का स्टेटस क्या है. जाएडस कैडिला का कहना था कि उसके टीके का अभी क्लीनिकल ट्रायल ही चल रहा. देखें क्या है योगी सरकार का प्लान.