लखीमपुर खीरी हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने चार्जशीट दाखिल की है. सूत्रों के मुताबिक, 5000 पन्ने की चार्जशीट में SIT ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया है. इतना ही नहीं SIT के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था. आजतक से बातचीत में किसानों के वकील ने बताया कि 5000 पन्नों की चार्जशीट है, जिसमें 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. इस चार्जशीट में एक नाम बढाया गया है, 'विरेंद्र कुमार शुक्ला' का जो अजय मिश्रा टेनी के रिश्तेदार लगते हैं. वकील ने बताया कि इस चार्जशीट में सबसे बड़ी कमी ये है कि इसमें अजय मिश्रा टेनी का नाम नहीं दिया गया है, जबकि थार गाड़ी अजय मिश्रा टेनी के नाम पर है, और FIR में भी उनका नाम दर्ज है. देखें ये वीडियो.
Uttar Pradesh SIT has filed chargesheet in Lakhimpur Kheri violence case. The lawyer of the farmers exclusively spoke with Aaj Tak and told, there is a charge sheet of 5000 pages, in which a case is registered against 14 people. One name 'Virendra Kumar Shukla' has been added in this chargesheet, who seems to be a relative of Ajay Mishra Teni. Watch.