लखीमपुर खीरी हिंसा केस में मंत्री के बेटे और नामजद आरोपी आशीष मिश्र से पूछताछ चल रही है. पिछले कई घंटे से एसआईटी की 6 लोगों की टीम आशीष से पूछताछ कर रही है. लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्र से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हो रहे हैं. आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद हैं. पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल हैं. आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए. उन्होंने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं थे. देखें ये रिपोर्ट.