लखीमपुर खीरी में दो बहनों की संदिग्ध मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप है. लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र में कल गन्ने के खेत में दो बहनों का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. वहीं, दोनों सगी दलित बहनों की मां ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आजतक से बात करते हुए मृतका की मां ने कहा कि जब वह और उनके पति निघासन पुलिस चौकी में मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें मारा गया. देखें
The mother of two Dalit teenage girls, who were found hanging on a tree in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri, alleged that her daughters were raped and murdered.