लखीमपुर खीरी के बहुतचर्चित तिकुनिया हिंसा मामले में मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं. इससे एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को आशीष मिश्रा के अलावा 13 अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज एप्लिकेशन खारिज कर दी गई थी. अब आशीष के पास जमानत के क्या विकल्प हैं?