लखीमपुर खीरी को लेकर सड़क पर सियासी संग्राम मचा है. घटना के बाद नेताओं ने लखीमपुर खीरी की राह पकड़ ली है. प्रियंका गांधी को सुबह ही सीतापुर में रोक कर हिरासत में ले लिया गया. उधर सुबह से ही अखिलेश यादव के घर बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा था, जैसे ही अखिलेश अपने घर से निकल कर मुश्किल से 100 मीटर भी नहीं चले होंगे कि पुलिस ने रास्ता रोक दिया. अखिलेश धरने पर बैठ गए, फिर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हंगामे के बीच पुलिस की जीप में आगजनी हो गई. पुलिस ने आप नेता संजय सिंह को सीतापुर में रोक लिया. देखें इस घटना पर क्या बोले संजय सिंह.
Former UP Chief Minister and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has been detained by the police for staging a protest outside his Lucknow residence. Protesters set on fire a police vehicle outside the residence of Akhilesh Yadav on Monday. The incident happened just a few metres away from the site where Akhilesh Yadav was staging a sit-in protest after police stopped him from going to Lakhimpur Kheri. Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh has also been detained. Watch what he said.