लखीमपुर कांड को लेकर सियासत और बवाल जारी है. मृतकों के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को कल हिरासत में लिया गया था. आज 28 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उनको रिहा नहीं किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में है आप नेता संजय सिहं की तरफ से जारी किया गया वीडियो. इस वीडियो में किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाते हुए दिखाया जा रहा है. यूपी के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि इस तरह के वीडियो जारी कर विपक्ष सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. देखें और क्या बोले मोहसिन रजा.
Aam Admi Party MP Sanjay Singh tweeted a video claiming that the visuals are of the Lakhimpur Kehri incident. In the video, a group of protesting farmers can be seen walking along a road as a Jeep runs them over. Now the BJP minister in the UP cabinet, Mohsin Raza reacts to the video. Watch.