लखीमपुर कांड को लेकर सियासत और बवाल जारी है. आप नेता संजय सिहं की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हुए दिखाया जा रहा है. अब ISI प्रायोजित खालिस्तानी आतंकी संगठन - सिख फ़ोर जस्टिस यानी SFJ ने लखीमपुर हिंसा की आड़ में लोगों को उकसाना शुरू कर दिय़ा है. SFJ के चीफ़ और भारत द्वारा घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु ने वीडियो जारी किया है जिसमें लखीमपुर में मारे गए किसानों के लिए मुआवजे का एलान करने के साथ साथ 9 अक्टूबर को बड़ा अभियान छेड़कर मामले को अंतरराष्ट्रीय रूप देने की बात कही है. देखिए.
ISI sponsored Khalistani terrorist organization - Sikh For Justice (SFJ) - has started inciting people under the guise of Lakhimpur violence. Gurpatwant Singh Pannu, the chief of SFJ and declared terrorist by India, has released a video in which he has asked compensation for the farmers killed in Lakhimpur, as well as to take the matter internationally by launching a big campaign on October 9. Watch.