कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यूपी में दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था. यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Uttar Pradesh government has extended the coronavirus-induced curfew in the entire state by two more days. As per the latest order, the restrictions will remain in place in all 75 districts till May 6 morning. The restrictions were slated to be lifted on Tuesday (May 4) morning.