किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में ताला लगाकर मरीजों का इलाज बंद कर दिया है. कर्मचारी लंबे समय से वेतनमान की मांग कर रहे थे लेकिन सुनवाई न होने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कामकाज रोकने का फैसला लिया है. सुबह से मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.