आपने कभी सोचा है हिंसा तरक्की पर कितना बड़ा ब्रेक लगाती है। इस पर कई अध्ययन होते रहते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनमिक्स एंड पीस की एक स्टडी ही लीजिए. इसकी रिपोर्ट बताती है कि 2018 में हिंसा की घटनाओं से भारत को जीडीपी के 9 प्रतिशत के बराबर का नुकसान हुआ यानी प्रति व्यक्ति लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान. इसी साल पिछले महीने ग्लोबल पीस इंडेक्स जारी हुआ. जिसने दावा किया कि 2021 में भारत को 645 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. प्रति व्यक्ति 841 डॉलर यानी लगभग 65 रुपए का नुकसान. सवाल ये है कि यूपी में अगर निवेश करने वाले कारोबारियों के मॉल को लेकर इस तरह से विवाद होता रहेगा तो फिर योगी के सपने का क्या होगा?
A major controversy has erupted over some people doing Namaz in Lucknow's Lulu Mall. The massive shopping complex, which was inaugurated by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.